
वेलिंगटन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2022 में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के अंतर्गत न्यूजीलैंड में अगले साल पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। छह मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी को एकमात्र टी20 मैच के साथ शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी।
विश्व कप न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में कराया जायेगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को घोषणा की, ‘वाइट फर्न्स’ (न्यूजीलैंड महिला टीम) आगामी विश्व कप (न्यूजीलैंड 22 साल में पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये भारत से छह मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 मैच और पांच वनडे शामिल होंगे।
भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का रहा था जिसमें एक गुलाबी गेंद का टेस्ट भी शामिल था। न्यूजीलैंड किकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक बयान में कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला ‘वाइट फर्न्स’ की विश्व कप तैयारियों का अहम हिस्सा है।
नौ फरवरी : पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच,
नेपियर 11 फरवरी : पहला वनडे, नेपियर
14 फरवरी : दूसरा वनडे, नेल्सन
16 फरवरी : तीसरा वनडे, नेल्सन
22 फरवरी : चौथा वनडे, क्वींसटाउन
24 फरवरी: पांचवां वनडे, क्वींसटाउन
Suryoday Bharat Suryoday Bharat