पटना: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर आरोपों की बौछार लगा दी. उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बीजेपी से अगर हाथ मिला लेते तो वह आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता. अगर लालू जी का डीएनए बदल जाता. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि आखिर कब तक बिहार के व्यापारी, किसान और नौजवान अपराधियों की गोलियों का शिकार होते रहेंगे? शराबबंदी और बालूबंदी के हैंगओवर ने बिहार को बर्बाद कर दिया.
सरकार ने राजधर्म गिरवी रख आपने थानों की नीलामी कर प्रशासन का ईमान भी बेच दिया है. मुख्यमंत्री की नैतिकता लोलुपता बन गयी है और अंतरात्मा बन गयी है दुरात्मा. नीतीश कुमार मौनी बाबा और सुशील मोदी ढोंगी बाबा की जनादेश चोरी वाली कुख्यात जोड़ी बिहार के अपराध पर बेशर्मी की हद तक चुप है. अगर लालू जी का डीएनए बदल जाता. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि आखिर कब तक बिहार के व्यापारी, किसान और नौजवान अपराधियों की गोलियों का शिकार होते रहेंगे? शराबबंदी और बालूबंदी के हैंगओवर ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार ने राजधर्म गिरवी रख आपने थानों की नीलामी कर प्रशासन का ईमान भी बेच दिया है. मुख्यमंत्री की नैतिकता लोलुपता बन गयी है और अंतरात्मा बन गयी है दुरात्मा.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat