ब्रेकिंग:

भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा दिखावा है हकीकत में भाजपा राज में देश की बेटियां सुरक्षित नही है- तनुज पुनिया

बाराबंकी। उन्नाव की बेटी ही नही देश की सभी बेटियो के मान सम्मान सुरक्षा न्याय की लडाई कांग्रेस पार्टी लडेगी, भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा दिखावा है हकीकत में भाजपा राज में देश की बेटियां सुरक्षित नही है। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज स्थानीय बस स्टेशन पर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी तथा पार्टी के सह प्रवक्ता शब्बर रिजवी द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान कैम्प में व्यक्त किये। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज उन्नाव के बेटी को न्याय दिलाने के राष्ट्रीय नेतृृत्व के लिये हस्ताक्षर अभियान के अन्तिम दिन कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी बाड्रा के निर्देशानुसार उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने हेतु आम जनमानस का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से दिनांक 3 अगस्त 2019 से 6 अगस्त 2019 तक सार्वजनिक स्थलो जैसे महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, स्कूल कोचिंग इंस्टीयूट, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलो, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख बाजारो तथा चर्चित चौराहों पर बैनर के साथ कांग्रेसजनो को स्टाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना था।

इस हस्ताक्षर अभियान के तहत एक रजिस्टर जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने वाली मांगो से संदर्भित पत्र को महामहित राष्ट्रपति को सम्बोधित है और उस पर जनमानस के हस्ताक्षर है। उसे 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में जमा करके राष्ट्रीय नेतृृत्व द्वारा देश के महामहित राष्ट्रपति को सौंपकर सम्पूर्ण प्रदेश की आवाम की पीड़ा से अवगत कराकर उन्नाव की बेटी के लिये न्याय की मांग की जायेगी। हस्ताक्षर अभियान के इसी क्रम में आज युवक कांग्रेस, राष्ट्रीय छात्र संगठन, महिला कांग्रेस ने जनपद मुख्यालय तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाकर युद्धस्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। युवक कांग्रेस के विधानसभा बाराबंकी के अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी ने पदाधिकारियो के साथ आनन्द भवन स्कूल, पुलिस लाइन चौराहा, बस स्टेशन पर, राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष विशाल वर्मा के पदाधिकारी दिव्य रतन मिश्रा, आनन्द कुमार ने सागर इंस्टीट्यूट, विशाल वर्मा तथा बलराज वर्मा ने पटेल महिला विद्यालय, मो0 समद खान अमित यादव तथा संतोष वर्मा ने जे0एन0पी0जी0 कालेज पर, राजवीर वर्मा ने ब्रिलियन्ट एकाडमी, तथा फैसल किद्वाई सुनील प्रजापति ने बाबा बैजनाथ महाविद्यालय पर तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सना मुही ने रेजवे स्टेशन पर कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान के अन्तिम दिन मुख्यरूप से सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव,ज्ञानेश शुक्ला अकील अंसारी, सद्दाम रसूल, जफर अब्बास, गुफरान खान, रवि बाल्मीकि, सौरभ बाल्मीकि, मर्सरत अली, अहसान वारसी, अमित गौतम, मो0 आमिर, अतीक सददन, प्रदीप मौर्या, अजय रावत, हरिताश यादव, रंजीत रावत आदि कांग्रेस नेता ने अथक प्रयास करके जनसम्पर्क कर हस्ताक्षर करवाये।

Loading...

Check Also

जलशक्ति मंत्री की अध्यक्षता में पारदर्शी प्रक्रिया से लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com