
राहुल यादव, लखनऊ । बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, विराज सागर दास ने ‘छठ पूजा’ के पवित्र मौके पर छठ व्रतियों और सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। विराज सागर दास ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ महापर्व नए उल्लास व नव ऊर्जा के संचार से मानवजीवन को प्रकाशित,पुष्पित व पल्लवित कर सुख,सम्रद्धि व स्वास्थ्य प्रदान करने के साथ सभी की मनोकामना पूर्ण करे इसकी कामना भगवान दिनकर से करता हूं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat