मुम्बई / कोलकाता : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने लव अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही है। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से मॉडल रोमन शॉल को डेट कर रही सुष्मिता ने अपने रिलेशन को पब्लिक कर दिया है। बीते दिनों सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपना एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही दोनों के शादी की खबरें तेज हो गई हैं। अब इन खबरों पर सुष्मिता ने चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, बीते दिनों सुष्मिता ने दिवाली के मौके पर रोहमन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सुष्मिता रोहमन की गोद में बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं। वहीं रोहमन भी सुष्मिता को प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं तस्वीर में सुष्मिता की दोनों बेटियां रिने और एलिजा भी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के बाद से दोनों की शादी की खबरें तेजी से आने लगी। अब इन सबके बाद सुष्मिता ने अपनी दिल की बात कही है।
सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा – जब दुनिया कयास लगाती है, मैं ट्रेन होती हूं। यब सब गॉसिप व्यर्थ हैं। अभी शादी का इरादा नहीं है। लाइफ का रोमांस चल रहा है। पर्याप्त कह चुकी हूं। अपना सच बयां कर रही हूं। सभी को प्यार। बता दें कि सुष्मिता भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर है लेकिन अपने अफेयर और अपने लुक्स की वजह से वो काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सुष्मिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात को बड़ी बेबाकी से कहती हैं। सुष्मिता सिंगल मदर हैं। उन्होंने 2 बेटियां अडोप्ट की हैं रिनी और अलिसाह सेन। वह अपनी बेटियों के साथ फोटो अपलोड करती रहती हैं।
बॉयफ्रेंड संग शादी की खबरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा-शादी का इरादा नहीं
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat