मौजूदा चैंपियन सुमित नागल और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रजनेश गुणेश्वरन ने बुधवार को यहां 150,000 डालर इनामी बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नागल अगले दौर में हमवतन साकेत मयनेनी से भिड़ेंगे जो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय खिलाडिय़ों में शामिल हैं। अंतिम आठ में जगह बनाने वाला चौथा भारतीय खिलाड़ी शशि कुमार मुकुंद है जिनका सामना गुणेश्वरन से होगा। गुणेश्वरन ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में जर्मनी के क्वालीफायर सेबेस्टियन फैनसीलो को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया जबकि क्वार्टर फाइनल के उनके प्रतिद्वंद्वी शशि कुमार ने ब्लॉज कावसिच के चोटिल होने के कारण बाहर होने से अंतिम आठ में प्रवेश किया। जब कावसिच ने हटने का फैसला किया तब वह 6-7, 1-3 से पीछे चल रहे थे। सुबह नागल ने ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (4) से हराया जबकि एक अन्य मैच में मयनेनी ने मिस्र के क्वालीफायर यूसुफ होसाम को 6-1, 3-6, 6-1 से पराजित किया।
बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट: सुमित, गुणेश्वरन सहित 4 और भारतीय खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat