सोनभद्र। नशाखोरी व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बरामद हेरोइन की कीमत बीस लाख बताई जा रही है। अनपरा थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि अनपरा सुभाष नगर निवासी शेरू उर्फ असलम व डाला निवासी सूरज राय क्षेत्र में हेरोइन की बिक्री के धंधे में संलिप्त हैं। पुलिस कुछ दिनों से इन दोनों युवकों की तलाश में लगी थी। इनको पकड़ने के लिए लोगों को लगाया गया था।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवक क्षेत्र में मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस टीम बनाकर सभी संदिग्ध स्थलों पर इनकी तलाश में लगी रही। सुबह के समय दोनों युवक दुराशनी मंदिर के समीप दिखाई पड़े। इस दौरान पुलिस ने घेरेबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से सौ-सौ ग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख रुपये बतायी जा रही है। लोगों का कहना है कि ऊर्जांचल में हेरोइन के नशे की लत में आए सैकड़ों युवकों की कारगुजारियों से सभी परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव, उपेंद्र यादव, अशोक सोनकर आदि शामिल रहे।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat