बिहार: जहानाबाद बोर्डिंग स्कूल की लड़कियों ने हॉस्टल के केयरटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़कियों का कहना है कि केयरटेकर हर रोज शराब पीता है और एक स्टूडेंट की पिटाई भी कर चुका है. पुलिस के मुताबिक, ‘केयरटेकर के खिलाफ शराब पीने और स्टूडेंट को पीटने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. ‘एनजीओ के लिए काम करने वाले एक शख्स पर लड़कियों के हॉस्टल में गलत व्यवहार करने का आरोप है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है और हमने सरकार को एनजीओ के खिलाफ पत्र भी लिखा है. हमने वहां कुछ सुरक्षा नियम भी बनाए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए एक दीवार का निर्माण किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.’ डीएम ने निर्देश दिए कि महिला हॉस्टल में केवल महिलाओं को ही जाने की इजाजत होगी. इस मामले में एसपी को भी एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि हॉस्टल के पास पुलिस फोर्स बढ़ाई जाए. एक छात्रा ने कहा, ‘एक टीचर ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं केयरटेकर की शिकायत करूंगी तो मुझे हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा और मेरे माता-पिता कुछ नहीं कर पाएंगे. जबकि केयरटेकर लगातार शराब पीता है.’ एक और छात्रा ने कहा, ‘केयरटेकर अंकल मेस रूम में शराब पीते थे. एक दिन एक लड़की को खाने के लिए देरी हो गई और जब उसने मेस में लंच मांगा तो केयरटेकर ने उसकी पिटाई कर दी और खाना देने से मना कर दिया.’
बिहार में हॉस्टल की लड़कियों ने केयरटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रोज शराब पीता है और फिर धमकाता है
Loading...