
बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बेला औद्योगिक इलाके में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में अचानक से बॉयलर फट गया। जिसकी वजह से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 लोगों से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे है। हालात यह है कि आस-पास में मौजूद फैक्ट्रियों के लोगों के भी घायल होने की सूचना है। मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद है। अभी बताया यह भी जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बिहार के मुजफ्फरपुर के स्थानीय लोगों की माने तो रविवार सुबह अचानक से बॉयलर फटा। उसके फटने की आवाज इतनी तेज की थी। आस-पास ही नहीं, करीब 5 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दी। आस-पास के लोगों को तो लगा मानों किसी ने बम फोड़ दिया। धमका इतनी तेज था कि उसकी आवाज से आस पास में मौजूद फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन फैक्ट्रियों में भी काम करने वाले लोगों को चोट आई है।
बॉयलर फटने की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। धमाके की वजह से लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि हादसे में मरने वालों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कम लोग काम कर रहे थे। इसलिए ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि धमका इतनी तेज था कि घर के खिड़कियां दरवाजे तक हिल गए। लगातार लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat