पटनाः बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को मुलाकात की। राजभवन में यह मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान राष्ट्रीय हित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने आरएसएस प्रमुख को बिहार की गौरवमयी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासतों से अवगत कराने के साथ ही राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों की भी जानकारी दी। राज्यपाल ने मोहन भागवत को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में भारतीय इतिहास, संस्कृति और जीवन-मूल्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित शिक्षा दी जाती है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने मोहन भागवत को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोहों के दौरान भारतीय परिधान धारण करने का प्रावधान कर दिया गया है, जिसपर पूरी तरह अमल हो रहा है। राजभवन में आरएसएस प्रमुख को राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘अनकहा लखनऊ’ भी भेंट की। राजभवन सरसंघ चालक के साथ क्षेत्र प्रचारक, प्रान्त प्रचारक एवं विभाग प्रचारक भी आए थे। राज्यपाल ने मोहन भागवत को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में भारतीय इतिहास, संस्कृति और जीवन-मूल्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित शिक्षा दी जाती है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने मोहन भागवत को बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोहों के दौरान भारतीय परिधान धारण करने का प्रावधान कर दिया गया है,
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से मिले RSS प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय हित के विषयों पर हुई सार्थक चर्चा
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat