बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को मंगलवार शाम को क्लीनिक के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान वह बिना मेकअप लुक में नजर आईं। सामने आईं तस्वीरों में करिश्मा काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपनी ऐज 44 के मुताबिक करिश्मा काफी फिट और ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। उन्होंने रेड कलर की टॉप और ब्लैक पैंट कैरी की थी। इस दौरान उनकी टी-शर्ट पर एक खास मैसेज लव इज फ्री लिखा था। कैजुअल लुक के साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया था जो उनके लुक को परफैक्ट बना रहा था। उन्होंने हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में मीडिया कैमरा को पोज दिए। बता दें कि करिश्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।
हालांकि उनको बॉलीवुड पार्टीज, इवेंट्स, पर स्पॉट किया जाता है। इतना ही नहीं उनको गर्ल गैंग के साथ नाइट पार्टियों में भी एंजॉय करते देखा जाता है। अक्सर करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के साथ करिश्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन अब करिश्मा 7 साल बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म से फिल्मी करियर में वापसी करने वाली हैं। करिश्मा टीवी क्वीन एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आएंगी। करिश्मा के इस डिजिटल डेब्यू में उनके साथ डीनो मोरिया नजर आ रहे हैं। डीनो मोरिया भी इस शो के साथ डिजिटल दुनिया में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat