लखनऊ। लखनऊ मंडल ने जगतोष शुक्ला , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , उत्तर रेलवे , लखनऊ के नेतृत्व में अनधिकृत यात्रियों तथा अवैध वेंडरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । इन अभियानो के सफल संचालन हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है एवं इसी के अनुक्रम में शुक्रवार को लखनऊ स्टेशन पर किलाबंदी चेकिंग अभियान को संचालित किया गया । इस चेकिंग के दौरान 531 बिना टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे रु० 1 , 94 , 165 का जुर्माना वसूला गया । मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराना है । इस प्रकार के अभियानों से जहाँ एक ओर यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी वही दूसरी ओर अनधिकृत एवं अवांछित तत्वों में भय व्याप्त करके इनपर अंकुश भी लगाया जा सकेगा एवं रेल राजस्व में आशातीत वद्धि भी संभव हो सकेगी ।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat