लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का बयान जारी कर कहा कि यूपी सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई वृद्धि आम आदमी की जेब पर डाका है, इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी 5 सितंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर बिजली बिल की प्रतियां जलायेगे और राज्यपाल महोदया जी को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंप कर बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग करेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को केजरीवाल जी से सीख लेनी चाहिए।
कि जिस दिल्ली प्रदेश में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं होता है फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार 200 यूनिट तक बिजली फ्री देती है तो फिर उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसा क्यों नहीं करती उल्टे बिजली का दर बढ़ा रही है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जो लगातार बिजली के दाम बढ़ाकर आम आदमी की इस मंदी के दौर में कमर तोड़ रही है और दूसरी ओर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार जो इसी मंदी में आम आदमी की बचत करवा कर सहारा बन रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को केजरीवाल जी से सीख लेनी चाहिए। कि जिस दिल्ली प्रदेश में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं होता है फिर भी अरविंद केजरीवाल की सरकार 200 यूनिट तक बिजली फ्री देती है तो फिर उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसा क्यों नहीं करती उल्टे बिजली का दर बढ़ा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat