नई दिल्ली: भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बारिश और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर राजनीति करने का बुधवार को आरोप लगाया. इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता उनके गृह राज्य गुजरात तक ही सीमित है. कमलनाथ ने एक ट्वीट में मोदी पर कटाक्ष करते हुये कहा था कि वे गुजरात के नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, लेकिन मोदी की चिंता सिर्फ गुजरात तक ही सीमित है.
भाजपा के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस प्रक्रिया से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि राज्य सरकार को राहत पाने के लिए केंद्र सरकार को पहले इस तरह की प्राकृतिक आपदा में नुकसान के बारे में सूचित करना होता है, लेकिन ऐसा करने की बजाय वह ट्वीट कर रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं. बलूनी ने कहा, ‘‘केंद्र को सूचित करने की बजाय, उन्होंने आपदा पर राजनीति करने का विकल्प चुना. गौरतलब है कि मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पीड़ित परिवारों के लिए भी इसी तरह की घोषणा की है.
Check Also
अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाने का दावा
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमला’ …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat