ग्रेटर नोएडा। आज सुबह बिसरख कोतवाली क्षेत्र में काले पल्सर पर सवार बेखौफ बदमाशों ने एक महिला से उसकी सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक शशी कुमारी बिसरख थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसायटी टेक जोन 4 में रहती हैं। आज सुबह वो सुबह दूध लेने के लिए सोसाइटी से बाहर निकली थी। गेट के सामने मुख्य सड़क पर काले पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनकी सोने की चेन लूट कर फरार हो गए ।
पीड़िता ने घटना की शिकायत चेरी आंटी पुलिस चौकी में की है। इधर घटना के बाद लोगों में रोष है। लोगों ने ट्वीट कर कहा है चुनाव से 1 दिन पहले इस तरह की वारदात होने से महिलाएं डरी हुई है। रवि नाम के शख्स ने ट्वीट किया है ये भी एक तरीका है लोगों को घरों से बाहर ना निकल कर वोट करने से रोकने के लिए। डर का भाव भी। इधर ट्वीट मिलने पर नोएडा पुल्स को संज्ञान में लेने के निर्देश दिए गयेहैं। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने तवीतकर एसएचओ बिसरख कोकार्यवाहि के लिए निर्देशित किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat