नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना एरिया की गौर सिटी सोसायटी में गुरुवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी. इसमें वे बाल-बाल बच गए. उनके शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर बदमाश बाइक पर बैठकर भाग निकले. घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है. मूल रूप से सेक्टर 66 मामूरा गांव निवासी अनिल चौहान गौर सिटी में परिवार के साथ रहते हैं. उनका सेक्टर 67 में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है. वह शाम करीब 7:30 बजे कार से घर गौर सिटी पहुंचे. जब वे कार से निकले तो अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.
एक बदमाश की गोली मिस हो गई और दूसरे बदमाश की पिस्टल से गोली नहीं चल पाई. इसी बीच चौहान शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ पड़े. शोर सुनकर लोगों का आता देखकर दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर भाग निकले. पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीओ राजीव कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है. पीड़ित को गोली नहीं लगी है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat