
बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम ने अपनी शादी से पहले के फोटोशूटआउट का आयोजन क्रिकेट पिच पर किया और फिर उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद संजिदा से जुड़े ये पिक्चर्स चर्चा के केंद्र में हैं।
संजीदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं। संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है।, संजीदा की वेडिंग फोटोशूटआउट की तस्वीरें आईसीसी ने भी शेयर की हैं।
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, ‘ड्रेस, जूलरी, क्रिकेटर्स का बैट। क्रिकेटर्स के वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।’
संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat