
ढाका/लखनऊ। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मस्जिद में विस्फोट होने से 21 लोगों की मौत हो गई है।
मरने वाले में एक सात सात का बच्चा भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयरकंडीशन में धमाका हो गया।
वहीं इस घटना में 20 लोग झुलस गए है।
जिनका ढाका के शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जी सेंटर में इलाज चल रहा है।
15 पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नारायणगंज जिले में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में यह घटना शुक्रवार को ईशा की नमाज के दौरान हुई है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायेदुल आलम ने कहा कि यदि जांच में कोई लापरवाही के सबूत मिले तो कार्रवाई की जायेगी।
ढाका ट्रिब्यून ने नारायणगंज फायर सर्विस के डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर अब्दुल्ला अल आरफिन के हवाले से कहा
कि मस्जिद के नीचे से टाइटस गैस कंपनी की पाइपलाइन गुजरती है।
पाइपलाइन से गैस लीक हुई और खिड़कियां बंद होने के चलते मस्जिद में भर गई।
विस्फोट उस समय हुआ जब किसी ने एसी या पंखा खोलने या बंद करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि हाल ही में मस्जिद प्रबंधन ने पाइपलाइन से गैस लीकेज की शिकायत गैस ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में दर्ज कराई थी।
बांग्लादेश पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
साथ ही गैस सप्लाई करने वाली कंपनी ने भी अलग जांच शुरू कर दी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat