ब्रेकिंग:

बहराइच: भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 10 घायल

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ। जहां जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से वापस अपने घर लखीमपुर खीरी आ रहे थे। हादसा किस वाहन से टकराने के कारण हुआ है इसका पता नहीं चल सका है।

Check Also

मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में ओवरहेड विद्युतीकरण खंभों की स्थापना कार्य प्रगति पर : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में ओवरहेड विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com