रायबरेली के ऊंचाहार में पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में मृतकों के परिजनो से मिलने बुधवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे.
सतीश चंद मिश्रा ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा करीब दो बजे भरतपुर देवारा गांव पहुंच. यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक रोहित शुक्ल के भाई से कहा की इस मामले को पार्टी विधानसभा में उठाएगी.
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा था कि रायबरेली में ब्राहृमण समाज के पांच युवाओं की हुई सामूहिक नृशंस हत्या यूपी में बीजेपी के जंगलराज की तरफ बढ़ते कदम हैं.
मायावती ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार मिलने जाएगा और उन्हें सांत्वना देने के साथ ही उनको न्याय दिलान का भरपूर प्रयास करेगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी मंगलवार को रायबरेली नरसंहार को लेकर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा किया. दोनों ही दलों ने इस जघन्य हत्याकांड को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
साथ ही हत्याकांड में मारे गए युवकों को किराए का गुंडा कहने के बयान पर योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान सपा सदस्य विधानसभा में धरने पर बैठ गए.
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					