नई दिल्ली । राजस्थान में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है। बसपा मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर उनके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने फिर एक बार गैर भरोसेमंद और धोखेबाज होने का सबूत दे दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा तब है जब बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कटु विरोधियों से लड़ने की जगह उन पार्टियों को आघात पहुंचा रही है। जो उन्हें सहयोग और समर्थन देते रहे हैं।
कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी पार्टी है और इन वर्गों के आरक्षण के लिए कभी कुछ नहीं किया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। बसपा मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर उनके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने फिर एक बार गैर भरोसेमंद और धोखेबाज होने का सबूत दे दिया है। इसी कारण डॉ. आंबेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया।
बसपा के विधायक तोड़ने पर भड़कीं मायावती, कहा- कांग्रेस गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज पार्टी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat