ब्रेकिंग:

बर्फबारी और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 300 वाहन फंसे

जम्मू कश्मीर में जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फबारी होने और बनिहाल तथा चंद्रकोट के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण राजमार्ग के दोनों ओर 300 से ज्यादा वाहन फंस गए।

उन्होंने कहा कि जवाहर सुरंग क्षेत्र में आज सुबह बर्फबारी हुई जिसके बाद बनिहाल और काजीगुंड के बीच यातायात ठप हो गया। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बारिश होती रही जिससे बनिहाल और चंद्रकोट के बीच लगभग दर्जन भर स्थानों पर भूस्खलन के कारण पत्थर गिरे।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात, (राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन) पारुल भारद्वाज ने कहा कि सोमवार रात से नाशरी और चंद्रकोट के बीच राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होते ही राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो जाएगा।

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com