शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिला है। बधाल में बादल फटने से घरों और नेशलन हाईवे को नुकसान हुआ है। बादल फटने से नेशनल हाईवे-5 यातायात के लिए बंद हो गया है। वहीं, चंबा में मणिमहेश यात्रा पुलिया बहने पर रोक दी गई है। शिमला के रामपुर बुशहर के बधाल में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। सड़क पर मलबा आ गया है। बताया जा रहा है कि एक छोटी गाड़ी भी गायब है। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मणिमहेश यात्रा पर आए सैकड़ों श्रद्धालु हड़सर के पास फंसे हैं। रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से भरमौर- मणिमहेश मार्ग पर परनाला के पास पुलिया बह गई। इसकी वजह से रास्ता बंद हो गया। इसके चलते श्रद्धालुओं ने पूरी रात बारिश में भीगकर काटी।
सूचना मिलते ही सोमवार सुबह लोनिवि की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। फिलहाल मणिमहेश यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।राज्य में अभी भी भूस्खलन से करीब 250 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी हैं। रविवार शिमला समेत हिमाचल के कई भागों में बादल जमकर बरसे। राज्य में 31 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं। शिमला के रामपुर बुशहर के बधाल में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। सड़क पर मलबा आ गया है। बताया जा रहा है कि एक छोटी गाड़ी भी गायब है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat