ब्रेकिंग:

बढ़ सकती है विजय माल्या की टेंशन, ब्रिटेन की अदालत ने तिहाड़ जेल को सुरक्षित बताया

विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भारत की जेलों को खुद के लिए असुरक्षित बताते रहे हैं माल्या ने भारत आने से आनाकानी की थी। माल्या की इस टिप्पणी को गलत बताते हुए ब्रिटेन की अदालत ने तिहाड़ जेल को सुरक्षित परिसर करार दिया है। कोर्ट का कहना है कि यहां भारतीय भगोड़ों का प्रत्यर्पण किया जा सकता है। अदालत का यह फैसला विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। बढ़ सकती है विजय माल्या की टेंशन, ब्रिटेन की अदालत ने तिहाड़ जेल को सुरक्षित बताया ,जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में क्रिकेट फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला के केस में आया अदालत का यह फैसला बैंक धोखाधड़ी कर भागे विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिहाज से है। गौरतलब है कि लंदन हाई कोर्ट के जस्टिस लेगाट और जस्टिस डिंगेमैन्स ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि तिहाड़ में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजीव चावला के लिए कोई खतरा नहीं है। संजीव चावला पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की फिक्सिंग का आरोप है। यह हैंसी क्रोन्ये मैच फिक्सिंग का मामला है, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों अजय जडेजा और मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी आरोप लगा था।
विजय माल्या के केस पर भी पड़ेगा असर
बता दें कि भारत की ओर से चावला के इलाज का भरोसा दिलाये जाने के बाद लंदन हाई कोर्ट ने यह बात कही है। लंदन हाई कोर्ट के इस फैसले का असर विजय माल्या के केस पर भी पड़ेगा।  इसकी वजह यह है कि माल्या अकसर भारत की जेलों को असुरक्षित बताते रहे हैं, ऐसे में अब ब्रिटिश अदालत से उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी मिल सकती है। अब इस मामले में नए फैसले के लिए केस वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट को ट्रांसफर होगा। ब्रिटेन के विदेश मंत्री चावला के प्रत्यर्पण के संबंध में आखिरी फैसला लेंगे, लेकिन इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। यही नहीं इसके बाद लंदन के सुप्रीम कोर्ट में भी फैसले को चैलेंज किये जाने की संभावना बन सकती है।

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहद से जुड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पहुंचे डेनमार्क

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / स्कैंडिनेविया – डेनमार्क : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com