
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। दोपहर के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,700 अंक की छलांग लगा गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों का मानना है कि यह बजट ‘विकास’ को प्रोत्साहन देने वाला है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48,004.71 अंक के दिन के उच्चस्तर को छूने के बाद 1,660.99 अंक या 3.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,946.76 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 462.15 अंक या 3.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,096.75 अंक पर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 11 प्रतिशत चढ़ गया। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat