
रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 51000 अंक के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15000 अंक के पार पहुंचने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 417 अंकों की तेजी के साथ 51031.27 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में ही यह 50800.21 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 51073.27 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी सेंसेक्स 368 प्वाइंट्स 78 अंकों की तेजी के साथ 50,983 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी लिवाली के बल पर 14952.60 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 14944 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद लिवाली के बल पर यह 15014.65 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अभी निफ्टी 80 अंकों की तेजी लेकर 14795 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat