
अशाेक यादव, लखनऊ। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 30 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। राज्य में विभिन्न चरणों में कराये जा रहे इस चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराये जाने हैं।
इन जिलों में बांकुरा -दो, पूर्वी मिदनापुर-दो , पश्चिमी मिदनापुर- दो और दक्षिण 24 परगना भी इसमें शामिल किया गया था।
अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों की ओर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी है। दूसरे चरण में तीस विधानसभा क्षेत्रों में गोसाबा (सुरक्षित), पथप्रतिमा-काकद्वीप सागर, तमलुक, पंसकुरा गुरबा, पंसकुरा पस्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिसाडल, हल्दिया (सु), नंदीग्राम, चांदीपुर, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, डेबरा, दासपुर, भटाल (सु.), चंद्रकोणा (सु.) केशपुर (सु.), तालडांग, बांकुरा, बरजोरा, ओन्दा, बिष्णुपुर, कतुलपुर (सु.), सिंधु (सु.) तथा सोनमुखी (सु.) शामिल हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat