एक्टर करणवीर बोहरा और तीज सिद्धू बी-टाउन के ऐसे स्टार्स हैं जो अपनी लाइफ के हर पल को एंजाॅय करना अच्छे से जानते हैं। वहीं कपल आए दिन फैंस संग कप्लस गोल शेयर करता रहता हैं। करणवीर ने 3 नवंबर 2006 को टीजे संग शादी रचाई थी। शादी के दस साल बाद 19 अक्टूबर को इस कपल के घर दो जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया था। करणवीर ने अपनी बेटियों का नाम बेला और वियना रखा है। बीते दिन ही इस कपल ने अपनी बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेट किया। बेला और वियना 19 अक्टूबर को 3 साल की हो गई हैं। कपल ने अपनी बेटियां का बर्थडे बेहद ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया।इस बर्थडे पर कपल बेटियों संग पंजाब पहुंचा। उन्होंने स्वर्ण मंदिर माथा टेका। इसके अलावा वह टीजे के गांव भी पहुंचे।
इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीजे ऑफ व्हाइट आउटफिट में दिख रही हैं। वहीं करण टी-शर्ट और जींस में दिखे। वियना और बेला की बात करें तो दोनों इस दौरान बेहद क्यूट लग रही हैं। करण की पत्नी और बेटियों संग ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो करण ने स्टार प्लस के सीरियल शरारत से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने धुव्र का किरदार निभाया था। इसके अलावा करण कसौटी जिंदगी ,दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भवः, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। करण बाॅलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। वह हाल ही में फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना मे नजर आए थे।
फैमिली संग स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे करणवीर बोहरा, कुछ यूं सेलिब्रेट किया जुड़वा बेटियों का बर्थडे
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat