बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी है। ये दोनों प्रमोशन के सिलसिलें में रियलिटी शो श्सा रे गा मा पाश् शो में बतौर गेस्ट दिखाई देंगे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए। रणवीर ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर बहुत गर्व है। वह जो भी करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं। आने वाले शो की शूटिंग के दौरान रणवीर, ऐश्वर्या पंडित नाम की एक प्रतियोगी की परफॉर्मेस देखकर चकित हो गए। ऐश्वर्या ने 2013 की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने नगाडा संग ढोल गाया था। उन्होंने गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया। रणवीर ने कहा, इस गीत ने मेरी पुरानी यादें याद दिला दी। मैं उससे पहले शायद ही कभी दीपिका से मिला होऊंगा। उस समय आकर्षण तक ही सीमित था। जब मैंने उन्हें (दीपिका) नगाडा.. पर परफॉर्म करते देखा, तो चीजें बदल गईं। उसके बाद मैंने कलाकार के रूप में उन्हें और अधिक सम्मान देना शुरू कर दिया। मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है, वह जो करती हैं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देती हैं। मुझे याद है 2015 में दीपिका ने बैक टू बैक पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी।
फिल्म सिंबा का प्रमोशन करने गए रणवीर ने बांधे पत्नी दीपिका की तारीफों के पुल
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat