
मुंबई। एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। काफी समय से वो अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी को लेकर हाल ही में माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट ओपन की गई है।
आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी फिल्म रॉकेट्री को पोस्टर है। इसी के साथ मूवी की रिलीज डेट दी गई है। फिल्म 1 अप्रैल 2021 को थिएटर्स में आएगी। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही इसपर फैंस के ढेर सारे कमेंट आने लगे। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण लाइफ पर आधारित इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ में माधवन ने वैज्ञानिक का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश में रिलीज होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat