
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कोई किसिंग या इंटीमेट सीन नहीं होगा। करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर-आलिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है।
कहा जा रहा है कि रणवीर और आलिया अपने पार्टनर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लिए बेहद कमिटेड हैं। जिसके चलते वे अब किसी फिल्म में ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं देना चाहते हैं। दोनों अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में किसिंग सीन या किसी भी तरह का इंटीमेट सीन नहीं करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर लंबे वक्त बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म बाबुल का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा एक अलग अवतार में नजर आ रहे है। फर्स्ट लुक में लालटेन की मद्धम रौशनी में अवधेश मिश्रा बेटी को पढ़ाते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म बेटी पढ़ाओ के नारे को आगे बढ़ाती एक मैसेज देती नजर आ रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat