
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘फाइटर’ में साथ काम करने जा रहे हैं। रविवार को अभिनेता के जन्मदिन पर इसका ऐलान कर दिया गया। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने फैंस को ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही, सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस ‘मारफ्लिक्स’ और दीपिका पादुकोण को पेश करते हुए एक स्वीट नोट शेयर किया है।
अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “‘फाइटर’ के रूप में मारफ्लिक्स के विजन की झलक पेश कर रहा हूं। दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली उड़ान की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं इस बढ़िया सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं। सिद्धार्थ आनंद आप मोशन पोस्टर के इस वीडियो में ऋतिक की आवाज सुन सकते हैं। वे कहते है, “दुनिया में मिल जाए आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता। हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।
ऋतिक रोशन ने निर्देशक सिद्धार्थ के लिए एक भावुक नोट भी शेयर किया हैं। इस नोट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एक एक्टर के रूप में ममता और सिद्धार्थ आनंद के पहले प्रोडक्शन मारफ्लिक्स को फिल्म ‘फाइटर’ के साथ परिचित करवाते हुए और फिल्म का हिस्सा बनने पर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है।
यह बहुत स्पेशल है… क्योंकि इसने एक निर्देशक और दोस्त के साथ मेरे रिश्ते को अधिक गहरा कर दिया है, जिनका सफर मैंने अपने सेट AD होने से लेकर, बैंग बैंग और वॉर में मुझे निर्देशित करने तक देखा है और अब जब वह फाइटर के लिए निर्माता बन गए, तो मेरी उत्सुकता की कोई सीमा नहीं है यह दिल और दिमाग के लिए एक एड्रेनालाईन की तरह हैं। धन्यवाद सिड, मुझपर विश्वास करने और मुझे फिर से अपना सह-यात्री बनाने के लिए आकाश की तरफ अपने सफर के लिए।
बता दें कि कुछ दिनों से दोनों का नाम काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ऋतिक ने जब दीपिका को बर्थडे पर विश किया था तब दीपिका ने कहा था कि अभी आने वाले दिनों में होगा डबल सेलिब्रेशन। इस ट्वीट के बाद फैन्स यही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही साथ में फिल्म अनाउंस कर सकते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat