
मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा है कि जाने-माने फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म ‘पुकार’ बना रही है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। फिल्म के आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में फरहान अख्तर और रकुलप्रीत सिंह नजर आएंगे। यह जंगल की स्क्रिप्ट पर आधारित एक एक्शन फिल्म होगी।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में फरहान एक ऐसे जंगल अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे, जो जंगल की पेट्रोलिंग और रखवाली करता है। इस फिल्म को फरहान का एंबिशियस प्रोजेक्ट माना जा रहा है। साउथ के एक्टर जगपति बाबू को फिल्म में खलनायक के रोल के लिए कास्ट किया गया है। यह बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होगी। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat