
राहुल यादव, प्रयागराज। को मंडल रेल प्रबन्धक अमिताभ ने प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर आने वाली वाली ट्रेनों के लिए अत्याधुनिक “क्विक वाटरिंग सिस्टम” प्रणाली को यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित किया गया। वहां उपस्थित रेलवे अधिकारियों एवम स्वयं मंडल रेल प्रबन्धक की उपस्थिति में इस प्रणाली का उद्घाटन वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, कैरिज एण्ड वैगन, छिवकी द्वारा किया गया. छिवकी स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म है जिन पर मुंबई एवम दक्षिण भारत को जाने आने वाली गाड़ियों का ठहराव होता है. किन्तु इनके ठहराव की अवधि पांच मिनट होने के कारण गाड़ियों में पानी भरा जाना संभव नहीं हो पाता है। इस नई प्रणाली के चालू होने से पानी छः सौ लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से भरा जा सकेगा। इसके अंतर्गत पानी की आपूर्ति करने वाली पाईप लाइनों में विशेष मोटरे लगी है तथा विद्युत चालित वाल्व लगे है तथा इस तरह की सेंसर व्यवस्था है कि पानी के प्रेशर को आवश्यकता के अनुसार आटोमेटिकली घटाया बढाया जा सकता है। इतना ही नहीं इस प्रणाली को मोबाइल एसएमएस के जरिए चालू और बन्द भी किया जा सकता है. पंप पर जाकर ऑन ऑफ करने की आवश्यकता नहीं होती। इस प्रणाली से गाड़ियों में पांच मिनट में पानी भरा जा सकता है। यह प्रणाली तीनो प्लेटफार्मों से कनेक्टेड है। यह क्विक वाटरिंग सिस्टम प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल पर भी लगाया जा रहा है और शीघ्र ही काम करना चालू कर देगा.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat