ब्रेकिंग:

कानपुर सेन्ट्रल पर जल्द मिलेगी कोविड19 प्रिवेंशन ट्रैवल किट

                       

राहुल यादव, लखनऊ। 

प्रयागराज में भारतीय रेलवे की न्यू इन्नोवेटिव नॉन फेयर आइडिया स्कीम (NINFRIS) के अंतर्गत एक कियॉस्क चालू किया गया है जिसमे कोविड 19 प्रिवेंशन ट्रेवल किट सार्वजानिक विक्रय के लिए रखे गए हैं। इसके अंतर्गत रेल यात्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए एक ट्रेवल किट उपलब्ध कराया गया है जिसमे 01 हुड कैप, 01 जोड़ा जूते का कवर, 01 जोड़ी दस्ताने, 01 तीन पर्त वाला मास्क, 03 पाउच हैंड सैनिटाइज़र रहता है। इस ट्रेवल किट की कीमत बीस रुपये है। प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि NINFRIS स्कीम के तहत यह प्रयागराज मंडल की नई पहल है। इससे प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों को ₹50000 प्रति वर्ष की आय होने का अनुमान है। 

 इस खतरनाक कोरोना काल में यह ट्रैवल किट यात्रियों के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा।

प्रयागराज जंक्शन पर यह कियॉस्क चालू हो गया है और कानपुर सेंट्रल पर शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

विरोधियों को साध गए मंत्री शर्मा, रायबरेली की राजनीति में विछा दी नई बिसात

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / रायबरेली : प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com