ब्रेकिंग:

प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान ने किया लेखा कर्मियों को सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय में शुक्रवार को लेखा विभाग के रेल कर्मियों को प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान ने रेलवे सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन के लिए सम्मानित किया। दिनांक 09 सितम्बर 2022 को रेलवे सतपुड़ा क्लब, जबलपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में लेखा विभाग में कार्यरत 45 कर्मचारियों को व्यक्तिगत प्रशस्ति-पत्र देकर प्रधान वित्त सलाहकार ने भोपाल जबलपुर एवं कोटा मंडलों में कार्यरत लेखा रेलकर्मियों को सम्मानित किया, साथ ही 03 सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान, के अलावा वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (निर्माण) डा. नवल किशोर श्रीवास्तव, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (भ.का) श्री जी.एस.चावला, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त एवं बजट) श्रीमती दीपा चावला, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (यातायात) दीपक खेरा एवं लेखा विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लेखा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) अब्दुल मतीन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय सहित सभी मण्डलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।पुरस्कार वितरण समारोह से पहले पश्चिम मध्य रेलवे के लेखा विभाग के सभी लेखा इकाइयों के अधिकारियों की एक कांफ्रेंस भी आयोजित की गई थी, जिसमें लेखा विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं इस वित्त वर्ष के भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के लक्ष्य, प्रधान वित्त सलाहकार कार्तिक चौहान द्वारा निर्धारित किए गए।

Loading...

Check Also

जलशक्ति मंत्री की अध्यक्षता में पारदर्शी प्रक्रिया से लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com