ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्कल दिवस’ पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ओडिशावासी भारत की प्रगति में ऐतिहासिक योगदान दे रहे हैं। गौरतलब है कि एक अप्रैल, 1936 को अलग राज्य के रूप में ओडिशा का गठन हुआ था, तब उसे बंगाल-बिहार-ओडिशा के संयुक्त प्रांत से अलग किया गया था।

इसी याद में ‘उत्कल दिवस’ मनाया जाता है। पहले राज्य का नाम उड़ीसा था, जिसे 2011 में बदलकर ओडिशा कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्कल दिवस के विशेष अवसर पर, ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं। ओडिशावासी भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ओडिया संस्कृति की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में ओडिशा के सतत विकास की कामना करता हूं।’’

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com