
अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया हैं।
सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की कार्यवाही को 3 मई तक बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम योगी अपने दूसरे ट्वीट में कहा है- कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्यवाही को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे।
पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने निर्माण कार्यों को लेकर अपना निर्णय बदल लिया है। फिलहाल निर्माण कार्यों पर रोक जारी रहेगी अब 15 अप्रैल से इन्हें शुरू नहीं किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat