
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक थम गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से संक्रमण दर में भी खासी गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 2 लाख 3 हजार 856 सैंपलों की जांच की गई। इसमें कोरोना संक्रमण के 5052 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं अलग-अलग जिलों में 22 मौतें भी दर्ज की गईं जबकि इसी अवधि में इसके दोगुने से ज्यादा स्वस्थ भी हुए। स्वस्थ होने वालों की संख्या 10398 है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 39837 रह गई है। उन्होंने बताया कि टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है।
संक्रमण दर 7.78 फीसदी से घटकर गत दिवस 2.46 प्रतिशत पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख 45 हजार 76 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में लोगों में एंटीबॉडी के स्तर का पता लगाने के लिए सीरो सर्वेक्षण कराते हुए सैंपल एकत्र किए गए थे। यह सैंपल बलिया, संभल, गाजियाबाद, कुशीनगर और शाहजहांपुर से लिए गए थे। इन पांच जिलों से एकत्र सैंपलों की जांच में 90.2 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं। जो हाई लेवल की हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat