ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगातार वृद्धि जारी, जानिए क्या है आज के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपये लीटर से ऊपर चला गया. डीजल भी दिल्ली में 64 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपये लीटर से ऊंचा हो गया है. तेल कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे, जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.07 रुपये, 69.94 रुपये, 71.31 रुपये और 71.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.59 रुपये, 63.46 रुपये, 64.41 रुपये और 64.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढ़कर क्रमश: 66.32 रुपये, 69.94 रुपये, 74.24 रुपये, 69.02 रुपये, 73.18 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.13 रुपये, 63.48 रुपये, 67.43 रुपये, 65.40 रुपये, 65.44 रुपये और 66.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल का भाव नए साल में करीब दो रुपये लीटर और डीजल का भाव दो रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है.

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर लखनऊ स्टेशन की तैयारियों का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com