
अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की काफी प्रशंसा की है और उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है।
जाफर ने आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वह विशेष खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अपने खेल को समझने की जरूरत है, कि कहां उन्हें बैकसीट लेनी है। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा बहुत न्यूजीलैंड में समझ आ गया होगा, वहां वे दो बार शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए थे। वह उनके जाल में फंस गए थे।”
जाफर ने साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के एक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें आने वाले समय में अपने आप को साबित करना होगा।
जाफर ने कहा, “उन्हें अभी तक कम मौके मिले हैं लेकिन उन्होंने अच्छा किया है। विदेशों में चीजें उनके लिए चुनौतीपर्ण होने वाली है। आस्ट्रेलिया दौरा अहम होने वाला है।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat