
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी की योगी सरकार माफिया और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को उतरौला के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की कई करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। एक डिग्री कॉलेज व तीन इंटर कॉलेज का भवन कब्जे में लिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई है। हाशमी इस समय धोखाधड़ी के कई केस में जेल में बंद हैं। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है।
सपा नेता पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर करीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमें न्यायालय में लंबित हैं। उन पर कूट रचना करके सरकारी व लोगों की निजी जमीन हड़पने का आरोप है। अभी हाल में ही उन पर गैंगस्टर एक्ट तामील किया गया है। शुक्रवार को एएसपी अरविंद कुमार मिश्रा, उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, सीओ राधारमण सिंह, प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय भारी पुलिस बल के साथ उतरौला स्थित एजी हाशमी डिग्री कॉलेज पहुंचे।
वहां भवन परिसर में लाल झंडी व संपत्ति जब्त किए जाने संबंधी आदेश का बोर्ड लगा दिया। इसी तरह एजी हाशमी इंटर कॉलेज बरायल व एजी हाशमी इंटर कॉलेज मोहनजोत का भवन व उसके नाम दर्ज जमीन कुर्क की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक के नाम दर्ज अभी और भी संपत्तियां जब्त की जाएगी।
इससे पहले पूर्वांचल के जिलों में विधायक मुख्तार अंसारी और उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुईू थी। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भी सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। कई इमारतें जमींदोज कर दिये गए और कई को कब्जे में ले लिया गया है। भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई जारी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat