लखनऊ। लखनऊ मण्डल के बी.जी कोचिंग डिपो, लखनऊ ने जल संरक्षण के लिये प्रभावी कदम उठाया है। जिसमें बीजी कोचिंग काम्पलेक्स में ’’वाटर रिसाईक्लिंग ट्रीटमेन्ट प्लान्ट’’ स्थापित किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से चलने वाली ट्रेनों में सवार होते ही आप पाते है कि ट्रेन साफ-सुथरी है । इस पूरी ट्रेन की साफ-सफाई में कितने पानी की खपत होती है और वह पानी नालियों में बेकार चला जाता है। जिसके लिए लखनऊ मण्डल के बी.जी कोचिंग डिपो, लखनऊ ने जल संरक्षण के लिये प्रभावी कदम उठाया है। जिसमें बीजी कोचिंग काम्पलेक्स में ’’वाटर रिसाईक्लिंग ट्रीटमेन्ट प्लान्ट’’ स्थापित किया गया है। बी.जी डिपो में वाषिंग पिटलाइन में अनुरक्षित होने वाले लगभग 100 कोचो की प्रतिदिन बाहरी धुलाई, आन्तरिक सफाई एवं बायोटायलेट टैंक की सफाई इत्यादि का कार्य किया जाता है। इसमें उपयोग किये गये पानी को रिसाईक्लिंग वाटर प्लान्ट से रिसाईकिल कर पुनः प्रयोग में लाया जाता है। जिससे प्रतिदिन लगभग 80,000 लीटर पीने योग्य पानी की बचत होती है। यह पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल स्थित बी.जी. कोचिंग डिपो लखनऊ जंक्षन की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat