बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके है। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही कार्तिक सारा अली खान के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। दरअसल, बीते दिनों एक चैट शो के दौरान सारा ने खुलासा करते हुए बताया था कि वह कार्तिक के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहती हैं। वहीं, अब उनकी ये बात सच होती नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ‘लव आजकल’ का सीक्वल में एक साथ दिखेंगे। हालांकि अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं इस फिल्म में सारा के साथ पापा सैफ अली खान भी नजर आएंगे। फिल्म में सारा-कार्तिक और सैफ के अलावा रणदीप हुड्डा भी दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशन्स पर नहीं बल्कि दिल्ली और पंजाब में की जाएगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खास क्रेज है। फिल्म में सारा-कार्तिक और सैफ के अलावा रणदीप हुड्डा भी दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat