
झारखंड। ईडी ने झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन से जुड़े मामले में झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके परिवार के परिसर सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी को रांची में दो परिसरों पर छापेमारी के दौरान कुल 19.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।
जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े तीन मामले हैं। आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन और मनरेगा घोटाला। बता दें ईडी ने शुक्रवार को पूजा सिंघल से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें ज्यादातर छापेमारी झारखंड में हुई है। छापेमारी के दौरान ईडी ने 19 करोड़ कैश जब्त किया है। जबकि पूजा सिंघल के सीए के यहां से 17 करोड़ कैश मिला है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat