महाराष्ट्र: पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक दीवार गिरने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है. मामला कोंढवा क्षेत्र का है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तस्वीर जारी की है, उसमें नजर आ रहा है कि एक सोसाइटी के बाहर काफी भीड़ है और कई कारें गिरी हुई दिखाई दे रही हैं, बचावकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया था. यह घटना शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद हुई. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और दमकल विभाग मौके पर मौजूद है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृत लोगों में 4 बच्चे और एक महिला है. पुणे में दीवार ढहने से 15 की मौत, डीएम ने कहा- तेज बारिश की वजह से हुआ हादसा, कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है, मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल से आए मजदूर हैं. मामला कोंढवा क्षेत्र का है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जो तस्वीर जारी की है, उसमें नजर आ रहा है कि एक सोसाइटी के बाहर काफी भीड़ है और कई कारें गिरी हुई दिखाई दे रही हैं, बचावकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat