
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15 वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी क्रम में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय विदेश, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने का उल्लेख करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि रोजगार मेला केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत, जो विश्व का सबसे युवा देश है, अपनी युवा शक्ति के बल पर तेजी से प्रगति कर रहा है।
सिंह ने कहा कि JAM- जन-धन, आधार और मोबाइल भारत देश की ताकत है जिसका गुणगान आज विदेशों में भी हो रहा है।उन्होंने कहा कि JAM त्रिवेणी के माध्यम से सरकारी योजनाओं और तकनीक का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई है और पारदर्शिता बढ़ी है।
सिंह ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की सेवा करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, आज आप सभी ‘टीम मोदी’ का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ नागरिकों को केंद्र में रखकर सेवा-भाव से कार्य करना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। नियुक्ति पाने वाले युवा केंद्र सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा अन्य मंत्रालयों में कार्यभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार मेला, सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।