
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 1857 के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 10 मई को आरंभ हुए भारत के इस पहले स्वतंत्रता संग्राम ने देशवासियों को राष्ट्रभक्ति की भावना से भर दिया और अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दीं। भारतीय इतिहास में 10 मई, 1857 का दिन एक विशिष्ट स्थान रखता है। 1857 में भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम इसी दिन आरंभ हुआ था।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “1857 में आज ही के दिन ऐतिहासिक प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी, जिसने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की और अंग्रेजी शासन को कमजोर करने में योगदान दिया।” उन्होंने कहा, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न घटनाक्रमों का हिस्सा रहे सभी लोगों को उनके उत्कृष्ट शौर्य के लिए मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat