
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में से एक नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकाउंट को गुरुवार तड़के साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया।
हैकर्स ने मोदी के ट्विटर अकाउंट से लगातार चार ट्वीट किए जिसमें आखिरी ट्वीट करते हुए हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यह अकाउंट ‘जॉन विक’ द्वारा हैक किया गया है।
साइबर अपराधियों ने मोदी के निजी अकाउंट से ट्ववीट कर ‘बिट कॉइन’ के जरिये पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही।
हालांकि कुछ मिनटों बाद ही चारों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। मोदी के इस अकाउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर है और उन्हें इस अकाउंट पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम मंत्री और कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं।
मोदी ने यह अकाउंट मई 2011 में बनाया गया था और यह उनका सबसे पुराना निजी ट्विटर अकाउंट हैं। मोदी नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकाउंट का नरेन्द्रमोदी.आईएन वेबसाइट और एप के लिए भी प्रयोग करते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat