
अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया तानाशाही है और वह सिर्फ मित्रों की बात पर ध्यान देते हैं और देश के वीर सैनिकों को नजरअंदाज करते हैं। गांधी ने ट्वीट किया, “एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं।”
इसके साथ ही उन्होंने परमवीर चक्र विजेता बाना सिंह के बयान वाली एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि मोदी को अग्निपथ योजना सेना को बर्बाद कर देगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी अग्निपथ को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली की तख़्त से बिना सोचे समझे देते है फ़रमान-देश और युवकों को भुगतना पड़ता है इसका अंजाम।”
रमेश ने ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि दो साल में सेना में शामिल होने के लिए 50 हज़ार युवाओं की मेहनत पर पानी भर गया है। उन्होंने जो परीक्षा पास की है उसका अब कोई अर्थ नहीं रह गया और सारी परीक्षाएं अग्निपथ के कारण रद्द कर दी गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat